WTC के दूसरे चक्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जो रूट, जानिए उनके आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 का चक्र खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे चक्र की चैंपियन बनकर सामने आई है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रन से हरा दिया। दूसरे चक्र में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। आइए दूसरे चक्र में उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रूट ने दूसरे चक्र में की शानदार बल्लेबाजी
रूट ने 22 मैचों की 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1,915 रन बनाए। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 53.19 और स्ट्राइक रेट 60.81 की रही। रूट इस चरण में सबसे अधिक शतक (8) जमाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उनके खाते में 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं। कोई अन्य बल्लेबाज दूसरे चक्र में 1,700 रन भी नहीं बना सका। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 1,621 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
घरेलू और विदेशी सरजमीं पर रूट का प्रदर्शन
रूट ने घरेलू सरजमीं पर 11 टेस्ट में 78.6 की औसत से 1,179 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। उनको छोड़कर और कोई बल्लेबाज 1,000 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। विदेशी सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 35.04 की औसत से 736 रन बनाए। इस दौरान रूट के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले। घर से बाहर दूसरे चक्र में ख्वाजा ने रूट से ज्यादा 966 रन बनाए हैं।
रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर
रूट ने साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 130 टेस्ट की 238 पारियों में 50.25 की औसत और 56.25 की स्ट्राइक रेट से 11,004 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में 254 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 5 दोहरे शतक, 29 शतक और 58 अर्धशतक जमा चुके हैं। 19 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने अब तक 1,208 चौके जमाए हैं।
एशेज सीरीज खेलते नजर आएंगे रूट
रूट अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से शुरू हो रही एशेज सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में रूट का बल्ला खूब चलता है। उन्होंने 29 टेस्ट की 56 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,016 रन बनाए हैं। 180 के उच्चतम स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 38.76 और स्ट्राइक रेट 47.16 की रही है। रूट कंगारूओं के खिलाफ अब तक 4 बार नाबाद रहते हुए 3 टेस्ट शतक और 16 अर्धशतक जमा चुके हैं।