जो रूट ने इंग्लैंड में पूरे किए अपने 6,500 टेस्ट रन, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। दरअसल, उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट प्रारूप में अपने 6,500 रन पूरे किए। वह इंग्लैंड की सरजमीं पर इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले एलिस्टर कुक ने ऐसा किया है। आइए रूट के टेस्ट प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अपने 134वीं पारी में पूरे किए 6,500 रन
क्रिकइंफो के अनुसार, घरेलू धरती पर अपना 77वां टेस्ट खेल रहे रूट ने 134 पारियों में 6,500 रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने घरेलू मैदान पर 19 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 54 से अधिक रहा है। बता दें कि कुक ने घर पर खेलते हुए 89 मैचों की 155 पारियों में 44.37 की औसत से 6,568 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 15 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लैंड से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 145 मैच खेले हैं। इसकी 264 पारियों में लगभग 50 की औसत से 12,100 से अधिक रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। वह 21 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए रूट से ज्यादा रन सिर्फ कुक (12,472) ने बनाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ खूब चला है रूट का बल्ला
रूट को श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 12 टेस्ट की 21 पारियों में लगभग 65 की औसत के साथ 1,500 से अधिक रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनके खिलाफ सर्वोच्च स्कोर नाबाद 228 रन रहा है। वह श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 पारी में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं। वह इस टीम के विरुद्ध इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।