दुनिया का एकमात्र गेंदबाज, जिसने 1 टेस्ट में झटके हैं कुल 19 विकेट
क्रिकेट के खेल में एक पुरानी कहावत है कि रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही बनते हैं। हालांकि, इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिनका टूटना असंभव सा लगता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है, जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में बनाया था। वह एक टेस्ट मैच में कुल 19 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। आइए उनके उस रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए थे 19 विकेट
जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ऐतिहासिक गेंदबाजी दर्ज हुई। दरअसल, इंग्लिश ऑफ स्पिनर लेकर ने कंगारू टीम की पहली पारी में 9 विकेट और दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था। उस मुकाबले में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 84 और 205 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने पारी और 170 रन से वो मैच जीता था
एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे जिम लेकर
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान लेकर ने 53 रन देते हुए सभी 10 विकेट चटकाए थे। वह एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने थे। उनसे पहले टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड उनके ही देश के जॉर्ज लोहमान के नाम पर दर्ज था। बता दें कि लोहमान ने 1896 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पारी में 28 रन देते हुए 9 विकेट अपने नाम किए थे।
अब तक 3 गेंदबाज ले चुके हैं पारी में 10 विकेट
इंग्लैंड के लेकर के बाद भारत के अनिल कुंबले यह कीर्तिमान रचने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में सभी 10 विकेट लिए थे। भारतीय दिग्गज ने 26.3 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 74 रन दिए थे। लेकर और कुंबले की सूची में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल भी शामिल हुए थे। इस कीवी स्पिनर ने 2021 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत के विरुद्ध पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
जिम लेकर के नाम दर्ज है एक टेस्ट में सर्वाधिक 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड
लेकर अब तक एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाने के लिए किसी भी गेंदबाज को दोनों पारियों में 10 विकेट हॉल लेने पड़ेंगे, जो नामुमकिन लगता है। लेकर के बाद टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक विकेट इंग्लैंड के ही सिडनी बार्न्स ने लिए थे। इस पूर्व गेंदबाज ने 1913 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 विकेट लिए थे। भारत के नरेंद्र हिरवानी 16 विकेट (बनाम वेस्टइंडीज, 1988) ले चुके हैं।
लेकर ने इंग्लैंड से खेले थे कुल 46 टेस्ट
लेकर ने इंग्लैंड की ओर से कुल 46 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 21.24 की औसत के साथ कुल 193 विकेट लिए थे। इस बीच वह 3 मैचों में 10 विकेट हॉल भी ले चुके थे। अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में बल्लेबाजी में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 676 रन बनाए थे। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 450 मैच खेले, जिसमें 1,944 विकेट अपने नाम किए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 7,304 रन बनाए थे।