एशियन क्रिकेट काउंसिल के सबसे युवा अध्यक्ष बने BCCI सेक्रेटरी जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। 32 साल के शाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ली है। BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने बीते शनिवार को ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की। शाह की अगुवाई में काम करने के लिए ACC के सदस्य काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
ACC ने जाहिर की शाह की नियुक्ति पर खुशी
ACC ने ट्विटर पर शाह की नियुक्ति को लेकर खुशी जाहिर की और उनके लीडरशिप में काम करने की उत्सुकता जाहिर की। बोर्ड ने लिखा, "ऑफिस में अध्यक्ष पद हासिल करने वाले शाह सबसे युवा व्यक्ति हैं। एशिया में क्रिकेट को नई ऊचाइयों तक ले जाने के लिए हम उनके ऊर्जावान और बहुआयामी नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हैं।" BCCI सेक्रेटरी के रूप में शाह का काम अब तक काफी शानदार रहा है।
PCB चेयरमैन ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने क्रिकबज से कहा, "ACC में हुआ यह आरामदेह बदलाव है। यह BCCI की पारी थी और यह उनका फैसला कि वे किसे अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"
एशिया कप का आयोजन होगी शाह के लिए सबसे बड़ी चुनौती
शाह के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप का आयोजन करने की होगी। भारत और पाकिस्तान के हिस्सा लेने की वजह से इस टूर्नामेंट में राजनीतिक टकराव भी देखने को मिलता है। 2020 में कोरोना वायरस के कारण एशिया कप का आयोजन नहीं हो सका था और इसे जून 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था। हालांकि, अब तक इसके आयोजन को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
घरेलू क्रिकेट के लिए शाह ने लिए अहम निर्णय
दिल का दौरा पड़ने के कारण दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की गैरमौजूदगी में शाह काफी अधिक काम कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने घोषणा की थी कि इस सीजन रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया था कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद अब विजय हजारी ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे मुकाबले कराए जाएंगे।
ऐसा रहा है अब तक जय शाह का सफर
जय शाह वर्तमान भारतीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं और उन्होंने BTech करने के बाद बिजनेस शुरु किया था। हालांकि, 2009 में वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक्सीक्यूटिव मेंबर बने थे। 2013 में वह एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी बने थे और उस समय अमित शाह एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। 2015 में जय को BCCI की फाइनेंस और मार्केटिंग कमेटी में शामिल किया गया था और फिर 2019 में वह BCCI के सेक्रेटरी बने।