Page Loader
जसप्रीत बुमराह जल्द शुरू करेंगे रिहैब, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम खबर आई सामने 
जल्द रिहैब शुरू करेंगे जसप्रीत बुमराह (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

जसप्रीत बुमराह जल्द शुरू करेंगे रिहैब, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम खबर आई सामने 

Feb 10, 2025
09:38 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा बने रहने की संभावना है। दरअसल, वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिहैब प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लगी थी।

रिपोर्ट 

जल्द ही अपना रिहैब शुरू करेंगे बुमराह 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट पर आंतरिक रूप से चर्चा की गई और 31 वर्षीय बुमराह अब अगले एक या दो दिनों में अपना रिहैब शुरू करेंगे। खबरों के मुताबिक, बुमराह फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी रिहैब की प्रक्रिया में जिम में पसीन बहाएंगे और हल्की गेंदबाजी भी करेंगे। बुमराह को लेकर BCCI किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

बयान 

1 प्रतिशत संभावना में भी होगा बुमराह का इंतजार 

बोर्ड के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "अगर 1 प्रतिशत भी संभावना है, तो BCCI इंतजार कर सकती है। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही किया था। पांड्या के चोटिल होने के करीब 2 सप्ताह तक इंतजार किया था। बुमराह के साथ भी यही तरीका अपनाया जा सकता है। अगर बुमराह फिटनेस हासिल करने में विफल रहते हैं, तो वे बाद में तकनीकी समिति से रिप्लेसमेंट की मांग कर सकते हैं।"

चोट 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह 

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।

विकल्प 

BCCI ने अपने विकल्पों पर भी किया है काम

BCCI ने अभी तक बुमराह की चोट पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है, लेकिन भारत निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने विकल्प तैयार रखे हुए है। इंग्लैंड की मौजूदा वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू किया। उन्हें सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे मैचों में मौका दिया गया। वहीं, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। चक्रवर्ती ने पिछली टी-20 सीरीज में कमाल किया था।