
सौरव गांगुली के हस्तक्षेप के बाद अब रणजी मैच में नहीं खेलेंगे बुमराह
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लगभग तीन महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं।
बीसीसीआई के नियमों के तहत बुमराह को नेशनल टीम में आने से पहले एक रणजी मुकाबला खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी थी।
हालांकि, उनकी फिटनेस को देखते हुए उनसे लंबे स्पेल नहीं कराए जाने की मांग की जा रही थी और अब सौरव गांगुली ने उन्हें रणजी खेले बिना सीधे भारतीय टीम में आने को कहा है।
वापसी
अपनी वापसी को तनावपूर्ण नहीं बनाना चाहते थे बुमराह
बुमराह को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि, नियमों के मुताबिक उन्हें एक रणजी मुकाबला खेलने को कहा गया था।
गुरुवार को सूरत में शुरु हो रहे केरल के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए बुमराह तैयार थे, लेकिन वह अपनी वापसी की तनावपूर्ण नहीं बनाना चाहते थे।
2020 के व्यस्त कैलेंडर को देखते हुए बुमराह आराम से वापसी करना चाहते थे।
परेशानी
गांगुली और शाह ने सुनी बुमराह की परेशानी
ऐसा माना जा रहा है कि इसी पशोपेश में पड़े बुमराह ने अपनी चिंता BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह के साथ साझा की।
गांगुली और शाह की जोड़ी ने उन्हें इस चिंता से निकलकर सफेद गेंद की क्रिकेट पर ध्यान लगाने को कहा।
BCCI अध्यक्ष ने बुमराह के लिए नियमों को ताक पर रख दिया और उन्हें सीधा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल होने को कहा।
रणजी ट्रॉफी
बुमराह से एक दिन में 4-8 ओवर कराने की थी मांग
सूत्रों की मानें तो नेशनल सिलेक्शन पैनल ने गुजरात टीम मैनेजमेंट से बुमराह से एक दिन में 4-8 ओवर कराने की ही मांग की थी।
बुमराह चोट से वापसी कर रहे हैं और इसीलिए उन्हें लेकर सिलेक्शन पैनल सतर्कता बरत रहा है।
हालांकि, गुजरात टीम मैनेजमेंट उनकी इस मांग को पूरी कर पाने में सक्षम नहीं थी क्योंकि एक गेंदबाज से दिन में 4-8 ओवर कराने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
बुमराह
लगभग तीन महीने बाद वापसी करेंगे बुमराह
बुमराह ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि, सीरीज़ से पहले ही उनकी स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट सामने आ गई और वह टीम से बाहर हो गए।
उसके बाद से बुमराह लगातार अपनी वापसी पर काम कर रहे हैं और लगभग तीन महीने बाद 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से टीम में वापसी करेंगे।