वापसी की तैयारियों में लगे बुमराह, भारतीय टीम को नेट्स पर करेंगे गेंदबाजी
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ से ही बाहर चल रहे हैं।
बुमराह ने इस होम सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेला है और वह स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से वापसी की राह पर हैं।
फिलहाल ट्रेनिंग शुरु कर चुके बुमराह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे से पहले नेट्स पर भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करेंगे।
नेट प्रैक्टिस
भारतीय टीम के साथ नेट्स पर प्रैैक्टिस करेंगे बुमराह- BCCI सूत्र
BCCI के एक सूत्र के मुताबिक बुमराह भारतीय टीम के साथ नेट सेशन में हिस्सा लेंगे।
सूत्र ने PTI को बताया, "बुमराह भारतीय टीम के साथ नेट्स में हिस्सा लेंगे और यह आम चीज हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले मैनेजमेंट ने इंदौर में टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस भी जांची थी।"
बुमराह की टीम के साथ यह नॉर्मल प्रैक्टिस होगी।
फिटनेस
फिट होने के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस जांची जाती है
सूत्र के मुताबिक, "जैसे ही कोई खिलाड़ी फिट होता है उसकी फिटनेस को टीम मैनेजमेंट के अलावा नेशनल टीम के फिजियो नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब के द्वारा चेक किया जाता है। भारत के लिए नेट्स में गेंदबाजी करने से उन्हें यह फील मिलेगी।"
टीम मैनेजमेंट को जब भरोसा हो गया था कि भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फिट हो चुके हैं उसी के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ के लिए चुना गया था।
वापसी
वापसी की राह पर हैं बुमराह और पंड्या
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बुमराह के अलावा बैक सर्जरी करा चुके हार्दिक पंड्या भी वापसी की राह पर हैं।
दोनों खिलाड़ी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में BCCI की देख-रेख में रिहैब कर रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ अगली लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ के लिए बुमराह का वापसी कर पाना संभव नहीं लग रहा है।
हालांकि, वह इंडिया-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड जा सकते हैं ताकि परिस्थितिओं में खुद को ढाल सकें।
बुमराह
सितंबर से बाहर चल रहे हैं बुमराह
बुमराह ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन होम सीजन शुरु होने से पहले ही उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चुने गए बुमराह को चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था।
इसके बाद से भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेली है।
फिलहाल वे वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ खेल रहे हैं।
महत्व
भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं बुमराह
बुमराह की बात करें तो वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
2016 से ही वह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में टीम का अटूट हिस्सा रहे हैं।
नई गेंद हो या फिर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी बुमराह के रहने से भारतीय टीम हमेशा खुद को सहज स्थिति में महसूस करती है।
ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे से पहले बुमराह एक रणजी मुकाबला खेल सकते हैं।
न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर सकते हैं बुमराह
भारतीय टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैैचों की सीरीज़ खेलेगी।
इसके बाद जनवरी के अंत में उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है जहां पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी है।
भारतीय टीम प्रबंधन और बुमराह दोनों पूरी कोशिश कर रहे हैं वह न्यूजीलैंड के अहम दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो जाएं।