चोट से उबर रहे बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के 'रजनीकांत' के अंडर शुरु की ट्रेनिंग
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सितंबर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और तब से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह नें दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हुई होम सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, बुमराह अपनी इस भयंकर चोट से उबर रहे है और उन्होंने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। बुमराह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर के अंडर ट्रेनिंग कर रहे हैं बुमराह
बुमराह मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागनम को अपने साथ रखा है। एक सूत्र ने PTI से कहा, "बुमराह MCA में ट्रेनिंग ले रहे हैं और यह उनकी व्यक्तिगत व्यवस्था है।" दिल्ली कैपिटल्स के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "भले ही वह हमारे साथ काम करते हैैं, लेकिन जब IPL नहीं चल रही होती है तो वह खिलाड़ियों के साथ भी स्वतंत्र रूप से काम करते हैं।"
CoA द्वारा रिजेक्ट हो चुके हैं शिवागनम
शिवागनम ने अगस्त में भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर पद के लिए आवेदन किया था। हालांकि, उन्हें CoA पैनल द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था उनकी जगह न्यूजीलैंड के विक वेब को नियुक्त किया गया था। बुमराह ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब करने की बजाय रजनीकांत के साथ वापसी पर काम करने का निर्णय लेकर CoA द्वारा लिए गए निर्णय पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से पहले चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह ने वेस्टइंडीज दौरे पर हैट्रिक लेते हुए इतिहास रचा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज़ से पहले ही वह चोटिल हो गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के लिए बुमराह को भारतीय टीम में शामिल भी किया गया था, लेकिन स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट के कारण वह सीरीज़ से बाहर हो गए थे। बुमराह की जगह उमेश यादव ने दक्षिण अफ्रीका और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली थी।
न्यूजीलैंड दौरे तक वापसी कर सकते हैं बुमराह
बुमराह की वापसी की राह सही चल रही है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह अगले साल न्यूजीलैंड दौरे तक वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम अगले साल जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड जाने वाली है। वहां भारत को पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। बुमराह यदि फिट होते हैं तो भारत को इस कठिन दौरे पर काफी मदद मिलेगी।
कपिल देव ने कहा था- एक्शन की वजह से चोटिल हुए हैं बुमराह
महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने हाल ही में कहा था कि बुमराह को यह चोट उनके अजीब एक्शन की वजह से लगी है। उन्होंने कहा था, "बुमराह अपनी बांह की जगह शरीर का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं और यही कारण है कि उन्हें चोट का सामना करना पड़ा है।" कपिल ने यह भी कहा था बिशन सिंह बेदी ही ऐसे गेंदबाज थे जो शरीर की जगह पूरा काम बांहों से लेते थे।