बुमराह ने शुरू की नेट्स पर गेंदबाजी, खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट
जसप्रीत बुमराह ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट्स पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यदि ऐसा ही रहा तो बुमराह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। पहले दो टेस्ट के लिए घोषित टीम में बुमराह का नाम शामिल नहीं है। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण पिछले साल सितंबर से किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
लगातार टीम से बाहर होते रहे हैं बुमराह
30 टेस्ट में 128 विकेट ले चुके बुमराह ने चोट के कारण एशिया कप और टी-20 विश्व कप दोनों मिस किए थे। उन्होंने टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेली थी, लेकिन इसके बाद फिर चोट के चलते बाहर हो गए थे। पिछले महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह का चयन हुआ था, लेकिन फिर सावधानी के तौर पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।