Page Loader
BCCI अवार्ड: जसप्रीत बुमराह को मिलेगा पॉली उमरीगर पुरस्कार, श्रीकांत को लाइफटाइम अचीवमेंट

BCCI अवार्ड: जसप्रीत बुमराह को मिलेगा पॉली उमरीगर पुरस्कार, श्रीकांत को लाइफटाइम अचीवमेंट

Jan 12, 2020
04:53 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सीज़न में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बुमराह ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूनम यादव को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। आइये जानें कि किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड।

प्रदर्शन

2018-19 सीज़न में बुमराह ने किया था शानदार प्रदर्शन

बुमराह के लिए 2018-19 सीज़न बेहद शानदार रहा था। इस दौरान बुमराह ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट भी लिए। बुमराह ने पिछले सीज़न में खेले छह टेस्ट में 34 विकेट लिए थे। वहीं, वनडे क्रिकेट के 17 मैचों में बुमराह को 31 सफलता मिली थीं। इसके साथ ही सात टी-20 इंटरनेशनल मैचों में आठ विकेट भी हासिल किए। अवार्ड के साथ-साथ बुमराह को 15 लाख कैश प्राइज़ भी मिलेगा।

जानकारी

दिलीप सरदेसाई अवार्ड से भी सम्मानित किए जाएंगे बुमराह

पॉली उमरीगर अवार्ड के अलावा बुमराह को 2018-19 सीज़न में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए दिलीप सरदेसाई अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। पिछले सीज़न में छह टेस्ट में 24 विकेट लेने वाले बुमराह ने तीन बार पारी में पांच विकेट लिए थे।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। श्रीकांत भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं। श्रीकांत के नाम 43 टेस्ट में 2,062 रन और 146 वनडे में 4,091 रन हैं। वहीं, महिला क्रिकेटरों में अंजुम चोपड़ा के शानदार करियर के लिए उन्हें BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड के अलावा दोनों दिग्गजों को 25-25 लाख रुपये कैश प्राइज़ भी दिया जाएगा।

अन्य खिलाड़ी

अन्य खिलाड़ियों को मिले अवार्ड की लिस्ट

इन खिलाड़ियों को मिला ये अवार्ड- BCCI स्पेशल अवार्ड: दिलीप दोषी दिलीप सरदेसाई अवार्ड (सर्वाधिक टेस्ट रन): चेतेश्वर पुजारा बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला): पूनम यादव बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष): मयंक अग्रवाल बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला): शैफाली वर्मा वनडे में सबसे ज्यादा रन (महिला): स्मृति मंधाना वनडे में सबसे ज्यादा विकेट (महिला): झूलन गोस्वामी