Page Loader
जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से कर सकते हैं वापसी- जय शाह
जसप्रीत बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास से गुजर रहे हैं (तस्वीर: ट्विटर/@Jaspritbumrah93)

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से कर सकते हैं वापसी- जय शाह

Jul 27, 2023
08:55 pm

क्या है खबर?

चोट के कारण लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जल्द वापसी हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने गुरुवार को एक बैठक में कहा, "बुमराह आयलैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली 3 टी-20 मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।" बता दें कि बुमराह सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से टीम से बाहर हैं।

बयान

नेट्स में गेंदबाजी कर रहे बुमराह

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में मेडिकल स्टाफ के अनुसार, बुमराह के एशिया कप में लौटने की उम्मीद थी। हाल ही में BCCI ने कहा था, "बुमराह नेट्स में पूरी तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं। अप्रैल में रिहैब शुरू करने के बाद से उन्होंने तेजी से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।" बुमराह आयलैंड जाते हैं, तो यह उनकी दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले 2018 में टी-20 सीरीज के लिए वह आयरलैंड गए थे।

जानकारी

कैसा रहा है बुमराह का अंतरराष्ट्रीय करियर? 

बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 58 पारियों में उन्होंने 128 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह 72 वनडे मैचों में उन्होंने 121 विकेट और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70 विकेट अपने नाम किए हैं।