भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस सीरीज़ के आगाज़ से पहले ही तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 2 अक्टबर से खेला जाएगा।
पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए बुमराह
बता दें कि बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ही पीठ में दर्द था। इसके बाद भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अब खबर आई है कि बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में माइनर फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिए गए हैं। बता दें कि बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 13 विकेट लिए थे।
भारत में अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए बुमराह को करना होगा इंतज़ार
उल्लेखनीय है कि अब बुमराह भारत में अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए और इंतज़ार करना होगा। बुमराह ने अभी तक अपने करियर के सभी टेस्ट विदेश में खेले हैं, जिसमें उनके नाम 62 विकेट हैं। बुमराह की जगह उमेश यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उमेश ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। उमेश के नाम 41 टेस्ट में 33.47 की औसत से 119 विकेट हैं।
बुमराह के ना होने से कमज़ोर हो जाएगा भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक
इसमें कोई शक नहीं है कि बुमराह के ना होने से भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक कमज़ोर हो जाएगा। बुमराह ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ धीमी पिचों पर शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारत की पिचों पर भी बुमराह घातक साबित हो सकते थे। हालांकि, यह सीरीज़ भारत में खेली जानी है, जहां तेज़ गेंदबाज़ों की अपेक्षा स्पिर्स का रोल ज्यादा अहम होता है। ऐसे में भारत बुमराह के बिना भी टेस्ट सीरीज़ जीत सकता है।
2 अक्टूबर से शुरु होगी टेस्ट सीरीज़
उल्लेखनीय है कि टी-20 सीरीज़ के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 2-6 अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10-14 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा। बता दें कि टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और तीसरा टेस्ट 19-23 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा (रिज़र्व विकेटकीपर), कुलदीप यादव और शुभमन गिल।