श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से पहले क्यों रिलीज किए गए कुलदीप? बुमराह ने बताया
श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च (शनिवार) से शुरु हो रहे डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया था। कुलदीप को पहले टेस्ट में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। अब टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मामले पर बड़ी टिप्पणी की है। बुमराह के मुताबिक कुलदीप को टीम से निकाला नहीं गया है और उन्हें ब्रेक देने के लिए रिलीज किया गया है।
लंबे समय से बबल में रहने के कारण दिया गया है कुलदीप को ब्रेक- बुमराह
दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए बुमराह ने बताया कि कुलदीप को टीम से निकाला नहीं गया है। उन्होंने आगे कहा, "वह लंबे समय से बबल का हिस्सा थे और इसी कारण उन्हें रिलीज किया गया है। बबल में रहना आसान काम नहीं है। मानसिक स्वास्थ्य काफी अहम चीज है।" कुलदीप फरवरी की शुरुआत से ही भारतीय टीम के साथ बबल में बने हुए थे।
तीन साल से अधिक के समय में केवल दो टेस्ट खेल सके हैं कुलदीप
2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप ने 2018 के बाद केवल दो टेस्ट मैच ही खेले हैं। कुलदीप ने 2017 और 2018 में मिलाकर पांच टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए थे। 2019 में खेले इकलौते टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। इसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे और 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में होने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेल पाए। फरवरी 2021 में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला था।
कोहली और पंत को भी दिया गया था बबल ब्रेक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बॉयो-बबल की समस्या पर काफी अधिक ध्यान दे रहा है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद बोर्ड ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को बबल ब्रेक दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 और श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज मिस की थी। बोर्ड लगातार खिलाड़ियों को बबल ब्रेक देने पर जोर देने की बात कर रहा है।
भारत ने बना ली है सीरीज में बढ़त
मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की है। भारत के 574/8 (पारी घोषित) बड़े स्कोर के जवाब में पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 174 रनों पर सिमट गई। वहीं फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में मेहमान टीम 178 रन ही बना सकी। पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने 175 रनों की पारी खेली थी और मैच में नौ विकेट भी लिए थे।