डेब्यू मुकाबले में धोनी से मिली सलाह के बारे में जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल कठिन समय से गुजर रहे हैं। पीठ में चोट के कारण लगभग चार महीने मैदान से दूर रहने के बाद बुमराह की वापसी बेहद साधारण रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह 88 रन खर्च करने के बाद केवल एक ही विकेट ले सके। हालांकि, बुमराह ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर धोनी द्वारा मिली सलाह का खुलासा किया है। आइए जानते हैं बुमराह ने क्या कहा।
धोनी ने कही थी स्वाभाविक खेल दिखाने की बात- बुमराह
बुमराह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उस समय भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। डेब्यू मुकाबले के बारे में बुमराह ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी मेरे पास नहीं आया। केवल एमएस धोनी मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि अपना स्वाभाविक खेल खेलो और लुत्फ उठाओ।" डेब्यू मैच में बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
बेहद खराब जा रहा है बुमराह का न्यूजीलैंड दौरा
बुमराह के लिए वर्तमान समय में चल रहा न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा है। दौरे के तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में बुमराह एक भी विकेट हासिल करने में नाकामयाब रहे। टी-20 सीरीज़ के पांच मैचों में बुमराह ने छह विकेट हासिल किए थे, लेकिन वनडे सीरीज़ में वह काफी महंगे भी रहे। इसके अलावा पहले टेस्ट में भी उनकी गेंदबाजी बेहद साधारण लगी और वह केवल एक विकेट हासिल कर सके।
स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण चार महीने मैदान से दूर रहे थे बुमराह
वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह को घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से पहले टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर था जिसके कारण वह लगभग चार महीनों तक टीम से बाहर रहे। इस दौरान बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट, बांग्लादेश के खिलाफ भी टी-20 और टेस्ट के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ मिस की थी।
काफी कम समय में विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बने बुमराह
2016 जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरेे पर इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बुमराह ने बेहद कम समय में खुद को दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बना लिया। बुमराह अब तक 64 वनडे मैचों में 104 और 49 टी-20 मैचों में 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से बुमराह 13 टेस्ट में 63 विकेट ले चुके हैं। बुमराह डेथ ओवर्स में भारतीय टीम का सबसे बड़ा हथियार हैं।