जसप्रीत बुमराह अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे से कर सकते हैं टीम में वापसी- रिपोर्ट
चोट के कारण लम्बे समय से खेल के मैदान से दूर रहने वाले जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अगस्त में होने वाली टी-20 सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि बुमराह ने सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं बुमराह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अच्छी रिकवरी कर रहे हैं और जल्द ही फिटनेस हासिल करके टीम में वापसी कर सकते हैं। एक सूत्र ने इस बारे में न्यूज-18 को बताया, "बुमराह इस साल अगस्त में आयरलैंड सीरीज के लिए बहुत अच्छे दिख रहे हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सुखद खबर है। अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो वह पूरी तरह से फिटनेस हासिल करके मैदान पर उतर सकते हैं।"
चोट के कारण कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं बुमराह
बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट का हवाला देकर मैदान से दूर हैं। वह पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे और फिर से चोटिल हो गए थे। वह विश्व कप से बाहर हो गए थे। इसके अलावा वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए IPL 2023 के पूरे सीजन में भी नहीं खेल पाए थे।
विश्व कप से पहले बुमराह को मिल सकेंगे पर्याप्त मैच
भारतीय टीम को टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है। सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त से खेला जाना है। इसके ठीक बाद सितंबर में एशिया कप खेला जाएगा और अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में अगर बुमराह आयरलैंड दौरे तक मैच खेलने की फिटनेस हासिल करने में सफल हो पाते हैं, तो उन्हें विश्व कप से पहले लय हासिल करने के लिए पर्याप्त मैच मिल पाएंगे।
कैसा रहा है बुमराह का अंतरराष्ट्रीय करियर?
बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 21.99 की उम्दा औसत से 128 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा था। वनडे में उनके नाम 24.30 की औसत और 4.63 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने महज 6.62 की इकॉनमी रेट से 70 विकेट लिए हैं।