भारत बनाम इंग्लैैंड: लिमिटेड ओवर्स सीरीज में बुमराह को दिया जा सकता है आराम
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है। तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत ने अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है।
हालांकि, अभी से ही टीम चुनने को लेकर बातचीत शुरु हो गई है। लगातार क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बीच में आराम भी देना चाहता है।
यही कारण है कि लिमिटेड ओवर्स सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
बयान
बुमराह को मिलना चाहिए आराम- BCCI ऑफिशियल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने PTI से कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु होने से अब तक बुमराह लगभग 180 ओवर फेंक चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने काफी अधिक समय मैदान पर बिताया है। यह सही होगा कि मोटेरा में दो टेस्ट के बाद बुमराह को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए आराम दिया जाए।"
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान आराम दिया गया था।
तेज गेंदबाज
टीम में आ सकते हैं भुवनेश्वर, शमी और सैनी
चोट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी होनी लगभग तय मानी जा रही है। भुवनेश्वर पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोटिल हुए थे।
इसके अलावा मोहम्मद शमी भी ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं और साथ ही नवदीप सैनी भी चोट से उबर रहे हैं। इन दोनों गेंदबाजों का भी टीम में चयन होना संभव दिख रहा है।
रविचंद्रन अश्विन
अश्विन के नाम पर भी हो सकता है विचार
सीनियर स्पिनर अश्विन ने जुलाई 2017 से भारत के लिए कोई लिमिटेड ओवर मुकाबला नहीं खेला है। अश्विन लगातार टेस्ट टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं।
जब अश्विन टीम से बाहर हुए थे तब युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी भारत की लिमिटेड ओवर्स में पहली पसंद थे। हालांकि, अब ये जोड़ी भी टूट गई है और चहल के साथ रविंद्र जडेजा मैदान में दिखते हैं।
फॉर्म देखते हुए अश्विन के नाम पर विचार हो सकता है।
बयान
टी-20 विश्व कप खेलना मेरे लिए सपना नहीं वास्तविकता- अश्विन
दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अश्विन ने पत्रकारों से कहा था कि टी-20 विश्व कप खेलना उनके लिए सपना नहीं बल्कि हकीकत है।
उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं जिस माहौल में हूं उसमें हर चीज का लुत्फ ले रहा हूं। मैं तीन साल से टी-20 टीम से बाहर हूं, लेकिन जब भी मुझे IPL में मौका मिला है तो मैंने अपना बेस्ट दिया है। यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना बेस्ट दूंगा।"