Page Loader
जसप्रीत बुमराह ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, आंकड़ों से जानिए
जसप्रीत बुमराह ने इस संस्करण में लिए 20 विकेट (तस्वीर:@IPL)

जसप्रीत बुमराह ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, आंकड़ों से जानिए

May 22, 2024
04:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में MI ने सिर्फ 4 मैच जीते और 10 मैचों में हार का सामना किया। अंक तालिका में MI की टीम आखिरी 10वें स्थान पर रही। टीम के खराब प्रदर्शन के बीच जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस संस्करण में उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

प्रदर्शन

इस संस्करण में MI की ओर से चटकाए सर्वाधिक विकेट

बुमराह ने 13 मैचों में 16.80 की औसत के साथ 20 विकेट चटकाए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.48) रही। इस संस्करण में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा। वह MI की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके बाद MI की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज पीयूष चावला और गेराल्ड कोएट्जी रहे। इन दोनों गेंदबाजों ने 13-13 विकेट लिए।

रिकॉर्ड

बुमराह ने की मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की 

बुमराह ने एक संस्करण में 20 से अधिक विकेट लेने के मामले में दिग्गज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने 4 बार ऐसा किया है। IPL 2017 में बुमराह ने 16 मैचों में 21.95 की औसत से 20 विकेट लिए। विशेष रूप से 2020 उनका सर्वश्रेष्ठ संस्करण रहा था, जिसमें उन्होंने 6.73 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए थे। इसके बाद 2021 के संस्करण में भी बुमराह ने 21 विकेट अपने नाम किए थे।

स्टेडियम

वानखेड़े स्टेडियम में पूरे किए अपने 50 विकेट  

बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में IPL में अपने 50 विकेट पूरे किए। उनके अब इस घरेलू मैदान पर 42 मैच में 23.50 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट के साथ 50 विकेट हो गए हैं। इस मैदान पर IPL में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ पूर्व दिग्गज मलिंगा (69) ने ही लिए हैं। इस मामले में MI के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम पर यहां 49 विकेट है।

5 विकेट हॉल 

RCB के खिलाफ 5 विकेट हॉल वाले पहले गेंदबाज

बुमरान ने IPL 2024 की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 21 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए थे। वह RCB के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। बह IPL में 5 से कम की इकॉनमी रेट से 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इससे पहले IPL 2022 में उन्होंने KKR के खिलाफ अपने 4 ओवर्स के कोटे में 10 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए थे।