एशिया कप 2023: जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे, मुंबई लौटै
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से होगा।
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 4 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के साथ जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे।
तेज गेंदबाज बुमराह पहले बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका से मुंबई वापस लौट आए हैं।
वह नेपाल टीम के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि, वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रिपोर्ट
6 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मैच
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह पहले बच्चे के जन्म के कारण रविवार को कोलंबो से मुंबई रवाना हो गए हैं। वह सोमवार को नेपाल के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे।
हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। सुपर-4 के मुकाबलों की शुरुआत बुधवार, 6 सितंबर से होगी।
पहले मैच में पाकिस्तान का सामना ग्रुप-B में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लंबे समय से चोट से जूझ रहे बुमराह ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने 73 वनडे की 72 पारियों में 24.30 की औसत और 4.63 की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
मुंबई के लिए रवाना हुए बुमराह
Jasprit Bumrah has returned to Mumbai due to personal reasons. He will be back for the Super 4 stage of #AsiaCup2023 pic.twitter.com/EewxGOoDk1
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) September 3, 2023