पिंक बॉल टेस्ट में घातक सिद्ध हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह- शेन बांड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत पहले पिंक बॉल टेस्ट से होनी है, जो एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इस बीच पूर्व किवी गेंदबाज शेन बॉन्ड का मानना है कि जसप्रीत बुमराह डे-नाइट टेस्ट में घातक सिद्ध हो सकते हैं। इसके अलावा बॉन्ड का कहना है कि बुमराह के लिए आगामी टेस्ट सीरीज शानदार रहने वाली है। बता दें अभी तक बुमराह ने कोई भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं खेला है।
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं- बॉन्ड
इंडिया टुडे में मुताबिक बॉन्ड ने कहा, "बूम्स (बुमराह) पहले भी यहां खेले हैं और सफल रहे हैं, लेकिन वह अभी भी चीजों को करने के लिए अलग-अलग तरीकों में दिलचस्पी रखते हैं। यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर उनसे रात को सही समय पर गेंदबाजी करवाई जाती है तो वह अपनी तेज गति और दोनों तरफ स्विंग से विपक्षी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।"
पिछले दौरे पर ऐसा रहा था बुमराह का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया था। इस जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा था। पिछले दौरे में बुमराह ने चार मैचों में 17 की औसत के साथ 21 विकेट चटकाए थे। वह सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 86 रन देकर नौ विकेट लेना उनका एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे बुमराह- बॉन्ड
शेन बॉन्ड का मानना है कि वनडे सीरीज में पिच सपाट था, जिससे गेंदबाजों को कुछ मदद नहीं मिल सकी। यही कारण रहा कि बुमराह वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि टेस्ट सीरीज बुमराह के लिए बेहतर होने जा रही है। वह टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे। वह उन गेंदबाजों में से है जो अपने प्रदर्शन से मैच बदल देते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बुमराह ने किया था खराब प्रदर्शन
पीठ की चोट से उबरने के बाद से जसप्रीत बुमराह अपनी लय नहीं बना सके हैं। इस साल बुमराह ने नौ मैचों में केवल पांच विकेट हासिल किए हैं। न्यूजीलैंड में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया और एक भी विकेट नहीं ले सके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए हैं। वह लगातार नौ वनडे मैचों में पावरप्ले के दौरान विकेट नहीं ले सके हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का है जबरदस्त रिकॉर्ड
अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सात डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी जीते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने अपने इकलौते मुकाबले में बांग्लादेश को हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी सात पिंक बॉल टेस्ट घर पर ही खेले हैं।