जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने, हासिल की ये उपलब्धि
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। भारतीय तेज गेंदबाज ने ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने 50 विकेट पूरे किए हैं। आइए उनके ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज
बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कपिल देव ऐसा कर चुके थे। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 17.82 की औसत के साथ 50 सफलताएं हासिल की हैं। इस बीच वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट में 24.58 की औसत से 51 विकेट लिए थे।
ब्रिसबेन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज
बुमराह ब्रिसबेन के मैदान पर एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना (1968 में 6/104) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
SENA देशों में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले भारतीय
बुमराह अब SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया) में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल का रिकॉर्ड तोड़ा है। कपिल ने SENA देशों में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इमरान खान ने भी SENA देशों में 8 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। एशिया के गेंदबाजों में वसीम अकरम (11 बार 5 विकेट हॉल) पहले स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन
बुमराह की घातक गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ (101) और ट्रेविस हेड (152) ने शानदार शतक लगाए। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 70 रन का उपयोगी योगदान दिया। भारत से बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। नितीश रेड्डी और आकाश दीप को 1-1 सफलताएं मिली। इकलौते स्पिनर रविंद्र जडेजा कोई विकेट नहीं ले सके।