LOADING...
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे जल्दी 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे जल्दी 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

Feb 03, 2024
04:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और 10वीं बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उन्होंने बेन स्टोक्स के रूप में अपना 150वां शिकार किया और टॉम हार्टले के रूप में अपना 5वां विकेट झटका। पूरी पारी में उनकी घातक गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आई। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।

नजर

बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर 

बुमराह के अब 34 टेस्ट में अपने 152 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अब तक 64 पारियों में 20.28 की औसत से ये विकेट झटके हैं। उन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। एशिया के तेज गेंदबाजों में वकार यूनिस (27) के बाद बुमराह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह भारत के लिए भी सबसे तेज 150 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बने हैं।

विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए 50 विकेट 

बुमराह ने अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 21.18 की शानदार औसत के साथ 53 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2 बार इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ ही लिए हैं।

Advertisement

बराबरी

बुमराह ने की जहीर खान की बराबरी 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब बुमराह ने 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसी के साथ वह मोहम्मद शमी (11) और इशांत शर्मा (11) से आगे निकल गए हैं और जहीर खान की बराबरी कर ली है। अब तेज गेंदबाजों में बुमराह से आगे सिर्फ जवागल श्रीनाथ (13) और कपिल देव (24) हैं। बुमराह से पहले भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल (39) थे।

Advertisement

औसत

दिग्गजों में शामिल हैं बुमराह

बुमराह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 100 से अधिक विकेट लेने वाले केवल 6 भारतीयों गेंदबाजों में से एक हैं। 113 विकेट के साथ वह केवल कुंबले, ईशांत, शमी, जहीर और कपिल से पीछे हैं। भारत के लिए SENA देशों में जहीर और भागवत चन्द्रशेखर के साथ वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल (6) हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। वे सिर्फ कपिल (7) से पीछे हैं।

घातक

ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी 

बुमराह ने मैच में 15.5 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 45 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने ओली पोप (23), जो रूट (5), जॉनी बेयरस्टो (25), स्टोक्स (47), हार्टले (21) और जेम्स एंडरसन (6) को अपना शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 253 रन पर पवेलियन लौट गई और भारत को 143 रन की बढ़त मिली।

Advertisement