
जेसन गिलेस्पी का PCB को झटका, पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) से उलझे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अब और बड़ा झटका लगा है।
पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा शुरू होने से पहले पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्हें दुबई से टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह टीम के साथ नहीं जुड़े। इसके बाद उन्होंने बिना कोई कारण बताए PCB को अपना इस्तीफा भेज दिया।
नाराजगी
PCB से नाराज चल रहे थे गिलेस्पी
क्रिकबज के अनुसार, गिलेस्पी काफी समय से PCB से नाराज थे। दोनों के बीच दूरी उस समय बढ़ गई जब PCB ने सहायक कोच टिम नीलसन के अनुबंध को नवीनीकृत न करने का फैसला किया था और उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ा था।
गिलेस्पी इस बात से भी नाराज थे कि PCB ने न तो उनसे सलाह ली और न ही उन्हें निर्णय की जानकारी दी। इससे नाराज होकर गिलेस्पी ने कोच पद छोड़ने का निर्णय कर लिया।
प्रदर्शन
गिलेस्पी की कोचिंग में कैसा रहा टीम का प्रदर्शन?
गिलेस्पी को इस साल की शुरुआत में टेस्ट टीम के कोच के रूप में लिए 2 साल के लिए अनुबंधित किया था।
इस दौरान टीम को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली।
इसके बाद PCB द्वारा कुछ अहम फैसलों में गिलेस्पी को शामिल न करने से वह PCB से खफा चल रहे थे।
जानकारी
आकिब जावेद को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी
गिलेस्पी के टीम के साथ न जुड़ने से PCB पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टीम का अंतरिम प्रभार सौंप सकती हैं। वह पहले से ही सफेद गेंद टीम के साथ अंतरिम भूमिका में हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तक कोच नियुक्त किया गया है।