वार्नर की खराब फॉर्म पर गिलेस्पी ने उठाए सवाल, रेनशॉ को जगह देने की बात कही
एशेज सीरीज 2023 में डेविड वार्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने डेली मेल के कॉलम में लिखा, 'व्यक्तिगत रूप से मैं इस बात को लेकर थोड़ा असमंजस में हूं कि ऑस्ट्रेलिया को क्या करना चाहिए? अगर वह तीसरा टेस्ट और सीरीज जीतते हैं तो उन्हें टीम में बदलाव करना चाहिए। मैट रेनशॉ को जगह मिलनी चाहिए।'
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे वार्नर
गिलेस्पी ने लिखा, 'डेविड ने जनवरी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बनाई है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो मुझे आश्चर्य होगा। वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जब आप लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपकी सारी साख खत्म हो जाती है।' वार्नर ने 106 टेस्ट की 193 पारियों में 45.07 की औसत और 70.66 की स्ट्राइक रेट से 8,338 रन बनाए हैं।