एशेज 2023 में एंडरसन ने लिए हैं सिर्फ 3 विकेट, क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगा मौका?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एशेज सीरीज 2023 में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। टीम को पहले दोनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन इन दोनों टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा है। वह अब तक सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए हैं। इंग्लिश मीडिया टीम में उनकी जगह पर सवाल उठा रही है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों और विकल्प पर एक नजर डालते हैं।
पहले 2 टेस्ट में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने 53 रन खर्च किए और उन्हें सिर्फ 1 सफलता मिली। दूसरी पारी में तो एंडरसन विकेट का खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने 56 रन दिए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया। दूसरे टेस्ट में भी एंडरसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी में उन्होंने 53 रन देकर 1 विकेट और दूसरी पारी में 64 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
एंडरसन की जगह किसे मिल सकता है मौका?
एंडरसन की जगह तीसरे टेस्ट में मार्क वुड को इंग्लैंड की टीम मौका दे सकती है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 28 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 30.88 की औसत से 90 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 3.27 की रही है। वुड 3 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/37 का रहा है। वुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट खेले हैं। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 31.25 की औसत से 27 विकेट लिए हैं।
क्यों मिल सकता है वुड को मौका?
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर गेंद स्विंग होगी। ऐसे में तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। ऐसे में वुड एंडरसन के सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। गेंद अगर स्विंग करना बंद भी कर देती है तो वह बाउंस और शॉर्ट गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वुड 150 की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। एंडरसन की उम्र बढ़ने से उनकी गति पहले की तरह नहीं है। गेंद अगर स्विंग नहीं होती तो वह विकेट नहीं निकाल पाते हैं।
कैसा रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर?
एंडरसन ने अब तक 181 टेस्ट में 26.21 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 688 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। घर में खेले गए 103 टेस्ट में उन्होंने 432 विकेट लिए हैं। 72 अवे मैचों में 234 और 6 तटस्थ मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं।