अगली खबर
रणजी ट्रॉफी: जलज सक्सेना ने सर्विसेज के खिलाफ चटकाए 8 विकेट, पूरे किए अपने 400 विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 13, 2023
01:25 pm
क्या है खबर?
केरल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने सर्विसेज के खिलाफ दूसरी पारी में आठ विकेट लेते हुए केरल को 204 रनों से जिताया है। जलज ने मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए।
जलज ने अपने करियर में 27वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। यह सातवां मौका है जब जलज ने मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
करियर
अदभुत रहा है जलज का फर्स्ट-क्लास करियर
131वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे जलज ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा वह 6,500 रन भी पूरे कर चुके हैं।
इस सीजन जलज का प्रदर्शन गेंद से अदभुत रहा है और उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। वह इस सीजन अब तक 43 विकेट ले चुके हैं।