Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2024-25: जलज सक्सेना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने 
जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया है (तस्वीर: एक्स/@lal__kal)

रणजी ट्रॉफी 2024-25: जलज सक्सेना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने 

Jan 31, 2025
04:45 pm

क्या है खबर?

केरल क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने बिहार क्रिकेट टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 5 विकेट झटके। यह पहला मौका है जब उन्होंने बिहार के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनके रणजी करियर की यह 19वीं टीम है, जिसके खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

रिकॉर्ड

जलज ने इस खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड 

केरल ने पहली पारी में 351 रन बनाए थे। इसके बाद जलज ने बिहार की कमजोर बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने सिर्फ 19 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बिहार की टीम सिर्फ 64 रन पर ऑलआउट हो गई। इस खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है। पंकज ने 18 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

विकेट

रणजी में जलज के नाम 416 विकेट 

इस शानदार प्रदर्शन के बाद रणजी ट्रॉफी में जलज के 416 विकेट हो गए हैं। अब वह टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से 9वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन की शुरुआत में उन्होंने रणजी में अपने 6,000 रन और 400 विकेट पूरे किए थे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर हैं। जलज के रणजी करियर का यह 31वां 5 विकेट हॉल है।

मध्य प्रदेश

केरल के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

जलज ने 2005 में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वहां उन्होंने 159 विकेट लिए और 4,041 रन बनाए। 2016-17 सत्र में वह केरल चले गए और तब से उन्होंने 257 विकेट लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केरल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। केवल केएन अनंतपद्मनाभन (310) ने जलज से ज्यादा विकेट लिए हैं। पिछले कुछ सालों में केरल की सफलता में उनका लगातार योगदान रहा है।

प्रथम श्रेणी

जलज के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 147 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 25 की औसत के साथ 472 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 बार 4 विकेट हॉल और 33 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9 बार 10 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/68 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 109 मैच में 123 विकेट लिए हैं।