Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2018: जयपुर की लगातार दूसरी जीत, पुणेरी पल्टन को 13 अंकों से हराया

प्रो कबड्डी लीग 2018: जयपुर की लगातार दूसरी जीत, पुणेरी पल्टन को 13 अंकों से हराया

लेखन Neeraj Pandey
Dec 15, 2018
11:48 am

क्या है खबर?

शुक्रवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन A के मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 36-23 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर 12 अंकों की बढ़त ले चुका था। जयपुर के लिए दीपक निवास हुड्डा और सुनील सिद्धगवाली ने 8-8 अंक हासिल किए तो वहीं जीबी मोरे ने पुणेरी के लिए पांच अंक हासिल किए। अमित कुमार ने भी जयपुर के लिए पांच अंक हासिल किए।

जयपुर

जयपुर के डिफेंस ने किया कमाल

शुक्रवार की रात पुणेरी पल्टन के खिलाफ जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंस ने कमाल का प्रदर्शन किया। जयपुर के डिफेंस ने दो सुपर टैकल करते हुए कुल 17 अंक हासिल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सुनील सिद्धगवाली ने सबसे ज़्यादा आठ और अमित कुमार ने पांच टैकल प्वाइंट हासिल किए यह सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए काफी निराशाजनक रहा है और टीम ने 10 मुकाबले गंवाए हैं।

पुणेरी पल्टन

पहले हाफ में ही दो बार ऑल आउट हुई पुणेरी पल्टन

जयपुर के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन पुणेरी पल्टन के डिफेंस ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। पहले हाफ के 11वें मिनट में ही जयपुर ने पुणेरी को ऑल आउट कर दिया था और इससे ही पता चल जाता है कि टीम किस लय में थी। पुणेरी पहला हाफ समाप्त होने से दो मिनट पहले ही दोबारा ऑल आउट हो गई जिससे जयपुर ने मैच पर अपनी पकड़ अच्छी कर ली।

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा रहे मैच के बेस्ट रेडर

जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा मैच के बेस्ट रेडर रहे। दीपक ने कुल आठ टच प्वाइंट हासिल किए और अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि आठ प्वाइंट हासिल करने के लिए दीपक को कुल 19 रेड करनी पड़ी थी लेकिन इस दौरान वह केवल दो बार ही आउट हुए थे। आलराउंडर के तौर पर खेलने वाले दीपक ने इस सीजन कुल 16 मैचों में 150 अंक हासिल किए हैं जिसमें 141 रेडिंग अंक हैं।

अंक तालिका

हार के बावजूद जोन A में चौथे स्थान पर है पुणेरी पल्टन

बीती रात जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बावजूद पुणेरी पल्टन 21 मैचों में 47 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। जयपुर की टीम 16 मैचों में 30 अंकों के साथ जोन A में सबसे निचले स्थान पर है। 20 मैचों में 82 अंकों के साथ यू मुंबा पहले और 19 मैचों में 78 अंकों के साथ गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।