प्रो कबड्डी लीग 2018: हरियाणा की लगातार चौथी हार, जयपुर ने करीबी मुकाबले में दी मात
मंगलवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन A के मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 39-30 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 13-13 से बराबर था। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 अंक हासिल किए तो वहीं विकास कंडोला ने हरियाणा के लिए सबसे ज़्यादा सात अंक जुटाए। सेल्वामनी ने भी जयपुर के लिए सात अंक हासिल किए।
पहला हाफ बिल्कुल कांटे का रहा
जोन A की निचली दो टीमें जयपुर और हरियाणा के बीच बीती रात खेले गए मुकाबले का पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही टीमें सजग होकर खेल रही थीं और ज़्यादा रिस्क नहीं लेना चाह रही थीं। जयपुर ने सधी हुई शुरूआत करते हुए मैच में दो अंकों की बढ़त ले ली थी लेकिन फिर हरियाणा ने भी बढ़िया वापसी की। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 13-13 से बराबर था।
दूसरे हाफ में पलटा खेल
दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में ही जयपुर ने हरियाणा को ऑल आउट कर दिया। हालांकि हरियाणा ने भी शानदार वापसी करते हुए 15वें मिनट में जयपुर को ऑल आउट करके स्कोर 27-27 से बराबर कर लिया। मैच में लगभग पांच मिनट का खेल बचा था और कोई भी टीम जीत हासिल कर सकती थी। लेकिन जयपुर ने मैच खत्म होने से एक मिनट पहले हरियाणा को ऑल आउट करके अपनी जीत पक्की कर ली।
एक बार फिर दीपक हुड्डा बने हीरो
जयपुर के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने मंगलवार की रात हरियाणा के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया। दीपक ने सीजन का नौवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 अंक हासिल किए और अपनी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया। 17 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ मिली हार में भी दीपक ने आठ प्वाइंट हासिल किए थे। दीपक इस सीजन 19 मैचों में नौ सुपर टेन की बदौलत 183 अंक हासिल कर चुके हैं।
जीत के बावजूद जोन A में पांचवें स्थान पर है जयपुर
भले ही गुजरात ने बीती रात हरियाणा को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया लेकिन फिर भी वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर ही हैं। 19 मैचों में 39 अंकों के साथ जयपुर पांचवे स्थान पर है और लगभग प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर हरियाणा भी 21 मैचों में 39 अंक ही हासिल कर सकी है और टीम छठे स्थान पर है। हरियाणा प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी है। यू मुंबा पहले स्थान पर बनी हुई है।