भारत बनाम न्यूजीलैंड: जैकब डफी ने खर्च किए 100 रन, दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सामने भारत ने तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर खड़ा किया है। कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई और सीरीज का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 10 ओवर में 100 रन खर्च करके तीन विकेट लिए। इसके साथ ही वह एक वनडे में तीसरे सर्वाधिक रन खर्च करने वाले कीवी गेंदबाज बने हैं। टिम साउथी ने एक मैच में सर्वाधिक (105) रन खर्च किए हैं।
ऐसा रहा है डफी का करियर
डफी और साउथी के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज मार्टिन स्नेडेन ने एक वनडे में 105 रन खर्च किए हैं। स्नेडेन ने 1983 में ये रन 12 ओवर वाले वनडे मुकाबले में खर्च किए थे। 28 साल के डफी ने तीन वनडे मैचों में सात विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए हैं। डफी ने दिसंबर 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय के जरिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।