Page Loader
WTC फाइनल: अश्विन के बिना मैदान पर उतरी भारतीय टीम, रोहित बोले- यह कठिन फैसला
अश्विन ने इंग्लैंड में 18 विकेट चटकाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: अश्विन के बिना मैदान पर उतरी भारतीय टीम, रोहित बोले- यह कठिन फैसला

Jun 07, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबला आज (7 जून) से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। टॉस के दौरान रोहित ने कहा कि अश्विन को बेंच पर बैठाना एक कठिन फैसला है और वह एक बड़े मैच विजेता खिलाड़ी हैं।

प्रदर्शन

अश्विन ने इंग्लैंड में लिए हैं 18 विकेट

रोहित ने कहा, "हम 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। अश्विन को टीम से बाहर रखना हमेशा कठिन होता है। वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहे हैं, लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं जो टीम के लिए जरूरी हैं।" अश्विन ने इंग्लैंड में 7 टेस्ट मैच में 18 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं।

जानकारी

लगातार छठे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए अश्विन

अश्विन इंग्लैंड में लगातार छठे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। 2021 में भी 4 टेस्ट में अश्विन टीम से बाहर से थे। कोरोना के चलते आखिरी मैच नहीं हुआ था। जुलाई 2022 में खेले गए 5वें टेस्ट में भी अश्विन बेंच पर थे।