विश्व कप 2019: इन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना
क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज़ हो चुका है। क्रिकेट में हर खिलाड़ी का सपना देश के लिए विश्व कप खेलना होता है, लेकिन हर चार साल के बाद सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही टीम में चुना जाता है। इनमे से भी कुछ खिलाड़ी केवल बेंच पर ही बैठे रह जाते हैं और अंतिम 11 में अपनी जगह नहीं बना पाते। आइये जानते हैं 2019 विश्व कप में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेम्स विंस
2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में जेम्स विंस को रिज़र्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। विंस ने इंग्लैंड के लिए 10 वनडे मैचों में 28.12 की औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं। साथ ही विंस ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट भी खेले हैं। लेकिन टीम में जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय को होने के कारण जेम्स विंस को पूरे टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ आसिफ अली
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में बुरी तरह हार मिलने के बाद पाकिस्तान ने आसिफ अली को 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। लेकिन टीम में हारिस सोहेल और शोएब मलिक के होने के कारण आसिफ को अंतिम 11 में जगह मिल पाना मुश्किल है। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 16 वनडे मैचों में 31.09 की औसत और 131.03 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं।
न्यूज़ीलैंज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल
विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट के चोटिल होने के कारण टॉम ब्लंडेल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। ब्लंडेल ने वॉर्म-अप मैच में शानदार शतक बनाया था, लेकिन टीम में पहले से टॉम लाथम के होने की वजह से ब्लंडेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। ब्लंडेल ने न्यूज़ीलैंड के लिए 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में ब्लंडेल के नाम एक शतक के साथ 136 रन और टी-20 में 17 रन हैं।
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी फेबियन एलेन
वेस्टइंडीज ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए स्पिनर के रूप में सिर्फ एश्ले नर्स को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। साथ ही स्पिन ऑलराउंडर फेबियन एलेन को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन इंग्लिश कंडीशंस और टीम में पहले से कई ऑलराउंडर के विकल्प होने के कारण एलेन को अंतिम 11 में जगह मिल पाना मुश्किल है। फेबियन एलेन ने वेस्टइंडीज के लिए सात वनडे मैचों में 32 रन और एक विकेट अपने नाम किया है।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक
भारत ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में दिनेश कार्तिक को बतौर रिज़र्व विकेटकीपर शामिल किया है। हालांकि, टीम में चार नंबर की जगह भी खाली है, लेकिन वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल के शतक लगाने के बाद शुरुआती मैचों में शायद उन्हें ही मौका मिलेगा। इसके साथ ही विजय शंकर भी चार नंबर पर खेल सकते हैं। ऐसे में अगर धोनी चोटिल न हों तो कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।