न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सीफर्ट ने बताया, बुमराह के खिलाफ रन बनाना क्यों है मुश्किल
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था और किवी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला था। किवी विकेटकीपर टिम सीफर्ट ने 26 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी जसप्रीत बुमराह के सामने असहाय नजर आए। अब साइफर्ट ने बताया है कि बुमराह को हिट कर पाना काफी मुश्किल है। आइए जानते हैं सीफर्ट ने और क्या-क्या कहा।
लगातार बदलाव करने वाले बुमराह को खेल पाना मुश्किल- सीफर्ट
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए आखिरी ओवर डाला था और उस ओवर की छह में से चार गेंदों पर सिंगल ही आया था। सीफर्ट ने बुमराह के बारे में कहा, "पहले मैच में भी बुमराह ने स्लोवर गेंदें फेंकी जो विकेट से दूर जा रही थीं। आमतौर पर डेथ ओवर्स में गेंदबाज सीधी लाइन, यॉर्कर और छाती तक की हाइट के साथ लेंथ को मिक्स करते हैं। वह काफी ज़्यादा बदलाव करते हैं और उन्हें खेलना मुश्किल है।"
बुमराह ने की थी शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में बुमराह ने चार ओवरों में मात्र 21 रन खर्च किए थे और उसमें दो ओवर उन्होंने अंत में फेंके थे। बुमराह द्वारा फेंका गया 18वां ओवर केवल तीन रन का था जिसमें तीन गेंदें डॉट थीं और एक कैच भी छूटा था। पारी के अंतिम ओवर में एक छक्का खाने के बावजूद बुमराह ने केवल नौ रन ही खर्च किए और एक विकेट निकाला।
हर विभाग में हिट रही थी भारतीय टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले छह ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए थे। हालांकि, बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के कुल मिलाकर 12 ओवरों में केवल 61 रन आए और किवी टीम 132 रन ही बना सकी। इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद केएल राहुल (57*) और श्रेयस अय्यर (44) ने भारत को सात विकेट से जीत दिला दी।
किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं बुमराह
पिछले कुछ समय से बुमराह भले ही विकेट नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है। अपनी विविधताओं और सटीक यॉर्कर के साथ बुमराह पारी के किसी भी समय रन रोकने में सक्षम रहते हैं। कई बार देखा जाता है कि एक तरफ से बुमराह रन रोककर बल्लेबाज पर प्रेशर बनाते हैं और दूसरी तरफ से किसी अन्य गेंदबाज को विकेट मिल जाता है।