धवन के बाद अब इशांत भी चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से हो सकते है बाहर
न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है। शिखर धवन के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होने के बाद अब तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा भी चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो सकते हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक इशांत को विदर्भ के खिलाफ रणजी मैच में टखने में गंभीर चोट लगी है। चोट से उबरने में उन्हें कम से कम छह सप्ताह का समय लग सकता है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
विदर्भ के खिलाफ मैच में चोटिल हुए इशांत शर्मा
दिल्ली में खेले जा रहे विदर्भ के खिलाफ मैच में इशांत गेंदबाज़ी करते हुए चोटिल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इशांत फॉलो थ्रू में गेंद को रोकने के प्रयास फिसल गए, जिससे उनके टखने में गंभीर चोट आई है। रणजी ट्रॉफी में इशांत का यह आखिरी मैच था, क्योंकि इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर जाना था। इस मैच की पहली पारी में इशांत ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इशांत भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं।
इशांत के बदले इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि इशांत के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होने पर फिलहाल BCCI की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इशांत की चोट को देखते हुए उनका दौरे से बाहर लगभग तय माना जा रहा है। अगर इशांत न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह युवा स्पीड स्टार नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। सैनी अपनी स्पीड से न्यूजीलैंड की पिचों पर आतंक मचा सकते हैं। हालांकि, उमेश यदव भी रेस में हैं।
लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं इशांत
2007 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इशांत लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। पिछले साल इशांत ने छह टेस्ट में 25 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले 2018 में भी इशांत का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस दौरान ने इशांत ने 11 टेस्ट में 41 विकेट हासिल किए थे। इशांत के नाम 96 टेस्ट में 292 विकेट हैं। भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में इशांत छठे स्थान पर हैं।
इससे पहले धवन भी चोट के कारण हो चुके हैं बाहर
इशांत से पहले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ से बाहर हुए थे। धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। सोमवार रात न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुई भारतीय टीम के साथ धवन के न जाने पर यह खबर सामने आई। हालांकि, अभी BCCI ने धवन के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 24 जनवरी को पहले टी-20 के साथ होगी।
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
टी-20 सीरीज़ के मैच- पहला टी-20: 24 जनवरी, ईडन पार्क। दूसरा टी-20: 26 जनवरी, ईडन पार्क। तीसरा टी-20: 29 जनवरी, सेडन पार्क। चौथा टी-20: 31 जनवरी, वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम। पांचवां टी-20: 2 फरवरी, बे ओवल। वनडे सीरीज़ के मैच- पहला वनडे: 05 फरवरी, सेडन पार्क। दूसरा वनडे: 08 फरवरी, ईडन पार्क। तीसरा वनडे: 11 फरवरी, बे ओवल। टेस्ट सरीज़ के मैच- पहला टेस्ट: 21-25 फरवरी, वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम। दूसरा टेस्ट: 29 फरवरी- 04 मार्च, क्राइस्टचर्च।