ईशान किशन बनाम केएस भरत: घरेलू क्रिकेट में दोनों के आंकड़ों की तुलना
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दुर्घटना में घायल होने के कारण उनकी जगह केएस भरत और ईशान किशन को टेस्ट सीरीज में जगह दी गई है। देखने वाली बात होगी कि प्लेयिंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दोनों ही विकेटकीपर होंगे। इस बीच भरत और किशन के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
किशन ने खेले हैं अब तक 48 फर्स्ट क्लास मैच
विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने जुलाई, 2014 में असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 48 मैच की 82 पारियों में 38.76 की औसत और 68.90 की स्ट्राइक रेट से 2,985 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 273 के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। वह विकेटकीपिंग करते हुए 11 स्टम्पिंग और 99 कैच भी ले चुके हैं।
भरत ने खेले हैं 86 फर्स्ट क्लास मैच
29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने दिसंबर, 2013 में केरल के खिलाफ अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था। उन्होंने अब तक 86 मैच में 37.95 की औसत और 59.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,707 रन अपने नाम किए हैं। भरत अब तक नौ शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह विकेटकीपिंग करते हुए 35 स्टम्पिंग और 296 कैच भी ले चुके हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा थे।
लिस्ट-A क्रिकेट में ईशान का औसत रहा है बेहतर
झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले किशन ने अपने लिस्ट-A करियर में 87 मैच खेले हैं, जिसमें 38.79 की औसत और की 94.44 स्ट्राइक रेट से 3,026 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। आंध्रा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने अब तक अपने लिस्ट-A करियर में 64 मैच खेले हैं, जिसमें 33.62 की औसत से 2,533 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
किशन ने खेले हैं अब तक 10 वनडे
किशन ने जुलाई, 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 वनडे मैच की नौ पारियों में 53 की प्रभावशाली औसत और 111.97 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 210 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वह विकेटकीपिंग करते हुए एक स्टम्पिंग और तीन कैच ले चुके हैं, वहीं भरत ने वनडे में डेब्यू नहीं किया है।