Page Loader
WTC फाइनल: ईशान किशन हुए भारतीय टीम में शामिल, केएल राहुल की जगह मिला मौका 
राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए किशन (तस्वीर: ट्विटर/@ishankishan51)

WTC फाइनल: ईशान किशन हुए भारतीय टीम में शामिल, केएल राहुल की जगह मिला मौका 

May 08, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में ईशान किशन को शामिल कर लिया गया है। उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में चुना गया है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में खेलते समय चोटिल हो गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (8 मई) को आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दे दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

अपडेट 

उमेश और उनादकट पर है BCCI की नजर 

IPL 2023 के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए चोटिल होने वाले जयदेव उनादकट इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और अपने कंधे के स्ट्रेंथ और रिहैब से गुजर रहे हैं। WTC फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा। अनुभवी उमेश यादव RCB के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान दिखे थे। BCCI की मेडिकल टीम उमेश को लेकर लगातार KKR की मेडिकल टीम के सम्पर्क में है।

टेस्ट 

अब तक भारत से टेस्ट नहीं खेल सके हैं किशन 

किशन अब तक भारत की जर्सी में कोई टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। हालांकि, उन्हें लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने अब तक फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 48 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 38.76 की औसत से 2,985 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 273 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह भारत से 14 वनडे और 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।

टीम 

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम 

राहुल के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम में किशन के अलावा केएस भरत के रूप में अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प मौजूद है। WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर)। स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।

फाइनल 

7 जून से खेला जाएगा WTC का फाइनल 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के 'द ओवल' में WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने WTC के दूसरे चक्र में 10 मैच जीते और 5 मैच हारे हैं। इसके अलावा 3 मैच ड्रा रहे थे। भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है।

भरत 

अब तक 4 टेस्ट खेल चुके हैं भरत 

WTC फाइनल में राहुल और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भरत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं। उन्होंने अब तक 4 टेस्ट में 44 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 101 रन बना लिए हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग में तो प्रभाव छोड़ा है लेकिन सीमित अंतरराष्ट्रीय मौकों में वह बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। इस समय खेली जा रहे IPL 2023 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा है और अब तक कोई मैच नहीं खेल सके हैं।