ईशान किशन पिछले एक साल और 15 पारियों से नहीं लगा पाए हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार रात खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। तिलक वर्मा (39) को छोड़ सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक जमाने वाले ईशान किशन केवल 6 रन बना पाए। क्रिकेट फैंस को जानकर हैरानी होगी कि ईशान पिछले एक साल और 15 पारियों से इस फॉर्मेट में अर्धशतक तक नहीं जमा पाए हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
ईशान ने जून, 2022 में लगाया था आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
ईशान ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अपना पिछला अर्धशतक जून, 2022 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जमाया था। तब उन्होंने 154.29 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 54 रन बनाए थे। उस पारी के बाद से वह 15 पारियां खेल चुके हैं लेकिन अर्धशतक का सूखा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। ईशान की पिछली 15 पारियां 6, 1, 19, 4, 1, 2, 37, 10, 36, 11, 8, 3, 26, 15 और 27 रही हैं।
ईशान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने अपने टी-20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 28 मैच खेले हैं। वह इस फॉर्मेट में 24.41 की औसत और 121.81 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बना चुके हैं। 89 के उच्चतम स्कोर के साथ ईशान ने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक जमाए हैं। ईशान ने भारत के लिए अपने टी-20 करियर का आगाज मार्च, 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
घर से बाहर कमजोर रहता है ईशान का प्रदर्शन
ईशान का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन घर से बाहर काफी कमजोर रहा है। विदेशी सरजमीं पर खेले गए 9 टी-20 मैचों में ईशान ने 15.50 की मामूली औसत और 110.71 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। भारत में खेले गए 19 मैचों में उन्होंने 28.16 की औसत और 124.71 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। उनके इस फॉर्मेट के चारों अर्धशतक भारत में ही आए हैं। घर के बाहर उनका उच्चतम स्कोर 36 रन का है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार लय में थे ईशान
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में ईशान के बल्ले से जमकर रन निकले थे। 3 मैचों में उन्होंने 61.33 की औसत और 111.52 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज की तीनों पारियों में अर्धशतक जमाए थे। ईशान ने पहले मैच में 52, दूसरे में 55 और तीसरे मैच में 77 रन की पारी खेली थी। ईशान के बाद सीरीज के दूसरे सफल बल्लेबाज शुभमन गिल (126) थे।