
क्या 2020 में संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं रोनाल्डो?
क्या है खबर?
इस बात में कोई शक नहीं है कि पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
भले ही लोग रोनाल्डो के एक्शन को मैदान में हमेशा एन्जॉय करते हैं, लेकिन अब सबके दिमाग में यह सवाल भी घूमने लगा है कि रोनाल्डो आखिर संन्यास कब लेंगे।
रोनाल्डो ने भी हाल ही में अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
संन्यास
संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो ने संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा कि फिलहाल वह इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल भी संन्यास ले सकते हैं या फिर वह 40 साल की उम्र तक भी खेल सकते हैं।
युवेंटस के लिए खेल रहे सुपरस्टार ने कहा कि वह अपने इस गिफ्ट से खुश हैं और लगातार इसका लुत्फ उठाते रहना चाहते हैं।
रिकॉर्ड
रोनाल्डो के नाम दर्ज हैं कई अदभुत रिकॉर्ड
रियल मैड्रिड के लिए नौ सीजन खेलने वाले रोनाल्डो ने 438 मुकाबलों में 450 गोल दागे थे और वह क्लब के ऑल टाइम टॉप-स्कोरर हैं।
मेसी के साथ रोनाल्डो 5 बार बैलन डे ऑर जीतकर संयुक्त रूप से इस अवार्ड को सबसे ज़्यादा बार जीतने वाले खिलाड़ी हैं।
रोनाल्डो ने लगातार सात सीजन चैंपियन्स लीग में 10 से ज़्यादा गोल दागे हैं जो उनका इस प्रतियोगिता में दबदबा दिखाता है।
चैंपियन्स लीग
तीसरे क्लब के साथ चैंपियन्स लीग जीतना चाहेंगे रोनाल्डो
मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ पहला चैंपियन्स लीग खिताब जीतने वाले रोनाल्जडो ने रियल मैड्रिड के साथ 4 बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता था।
युवेंटस के लिए खेलते हुए रोनाल्डो अपना दबदबा दिखा चुके हैं औऱ उनकी निगाह तीसरे क्लब के साथ चैंपियन्स लीग जीतने पर है।
हालांकि, वर्तमान समय में रोनाल्डो के पास उस तरह के बेहतरीन साथी नहीं हैं जैसे कि पहले हुआ करते थे।
मेसी-रोनाल्डो
मेसी ने मुझे बढ़िया खिलाड़ी बनाया-रोनाल्डो
रोनाल्डो ने हाल ही में कहा है कि वह लियोनल मेसी के साथ अच्छी राइवलरी रखते हैं और मेसी ने उन्हें अच्छा खिलाड़ी बनने में मदद की है।
युवेंटस स्टार ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि मेसी ने मुझे अच्छा खिलाड़ी बनने में मदद की है। जब मैं ट्रॉफी जीतता हूं तो उन्हें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है और वह करते हैं तो मुझे।"
रिटायर
क्या युवेंटस में रिटायर होंगे रोनाल्डो?
भले ही यह काफी बड़ा बहस का मुद्दा है कि रोनाल्डो कब रिटायर होंगे, लेकिन उससे भी बड़ा मुद्दा यह है कि यदि वह रिटायर होते हैं तो कहां होंगे?
कुछ साल पहले तक माना जा रहा था कि रोनाल्डो रियल मैड्रिड में ही संन्यास लेंगे, लेकिन अब तो ऐसा होने से रहा।
ज़्यादातर लोगों का मानना है कि रोनाल्डो युवेंटस में भी रिटायर नहीं होंगे।