सन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ी बनाम वर्त्तमान टीम, पठान ने दिया फेयरवेल मैच का सुझाव
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन बहुत कम ही लोग इस सपने को सच कर पाते हैं।
इंटरनेशनल स्टेज पर क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी चाहता है कि वह दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेल को अलविदा कहे, लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा भी नहीं हो पाता है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने मैदान से बाहर संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट शेयर करके अनोखा सुझाव दिया है।
सुझाव
पठान ने सोशल मीडिया पर दिया यह सुझाव
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत सारे लोग मैदान से बाहर ही खेल को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेटर्स के फेयरवेल मैच की बात करते हैं। संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स और वर्तमान भारतीय टीम के बीच एक चैरिटी मुकाबला कराकर क्या उन्हें फेयरवेल दिया जा सकता है?'
उन्होंने इसके लिए अपनी एक प्लेइंग इलेवन भी शेयर की है जिसमें कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर पठान के इस पोस्ट पर लोग खूब बात कर रहे हैं।
जानकारी
पठान द्वारा बनाई गई प्लेइंग इलेवन
पठान ने जिन भारतीय क्रिकेटर्स की प्लेइंग इलेवन बनाई है, उनके नाम इस प्रकार हैं- गौतम गंभीर, वीरेन्द्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी, इरफान पठान, अजीत अगरकर, जहीर खान और प्रज्ञान ओझा।
सहवाग, गंभीर और इरफान
सहवाग, गंभीर और इरफान ने इस तरह कहा था क्रिकेट को अलविदा
विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने जनवरी 2013 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने के बाद अक्टूबर 2015 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
इसी प्रकार नवंबर 2016 में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेलने वाले गौतम गंभीर ने भी दिसंबर 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
पठान ने खुद इस साल की शुरुआत में क्रिकेट को अलविदा कहा और वह 2012 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे।
क्या आप जानते हैं?
द्रविड़ को वनडे में मिला मौका, टेस्ट के लिए नहीं मिला फेयरवेल मैच
अगस्त 2011 में द्रविड़ को अचानक इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया और उन्होंने वनडे तथा टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जनवरी 2012 में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद मार्च 2012 में उन्होंने टेस्ट से भी संन्यास ले लिया।
रैना और धोनी
रैना और धोनी ने तो हाल ही में लिया है संन्यास
युवराज सिंह ने जून 2017 में भारत के लिए आखिरी बार खेला था और फिर जून 2019 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था।
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी और सुरेश रैना ने भी मैदान से बाहर ही भारतीय टीम को छोड़ा है।
रैना ने जुलाई 2018 और धोनी ने जुलाई 2019 में आखिरी बार भारत के लिए कोई मुकाबला खेला था।
जानकारी
मैदान के बाहर से ही क्रिकेट को अलविदा कह गए दो दिग्गज
लक्ष्मण ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 2012 में क्रिकेट को अलविदा कहा था। 2007 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने के बाद अजीत अगरकर ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
जहीर और ओझा
जहीर और ओझा को भी नहीं मिला फेयरवेल का मौका
भारत के लिए चौथे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान ने अक्टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
जहीर ने फरवरी 2014 में टेस्ट के रूप में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने 2012 के बाद कोई लिमिटेड ओवर मुकाबला नहीं खेला था।
नवंबर 2013 में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इसी साल की शुरुआत में क्रिकेट को अलविदा कहा है।