
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज: मैथ्यू फोर्ड ने जड़ा वनडे इतिहास का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड ने शुक्रवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी (58) खेली।
यह उनके वनडे करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 16 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यह वनडे क्रिकेट इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक रहा है। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही फोर्ड की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 246 रन के कुल स्कोर पर रोस्टन चेज (24) के रूप में छठा झटका लगा था।
उसके बाद बल्लेबाजी पर आए फोर्ड ने पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबजी की और महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।
उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स (44*) के साथ 7वें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। फोर्ड अपनी पारी में 19 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
फोर्ड ने की डिविलियर्स की बराबरी
फोर्ड ने अब वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इस मामले में सनथ जयसूर्या, कुसल परेरा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (17) संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।
जानकारी
कैसा रहा है फोर्ड का वनडे करियर?
फोर्ड ने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 10 मैचों में 31.06 की औसत से 158 रन बना चुके हैं। इसी तरह वह 5.33 की इकॉनमी से 16 विकेट भी चटका चुके हैं। 3/29 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।