
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज: कीसी कार्टी ने जड़ा वनडे करियर का दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीसी कार्टी ने 105 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया।
यह उनके वनडे करियर का दूसरा और आयरलैंड के खिलाफ पहला शतक रहा।
उन्होंने अपनी पारी में कई कमाल के शॉट्स लगाए और आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही कार्टी की पारी और साझेदारी
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम को शुरुआती झटके लगे और 2 बल्लेबाज 46 रन पर पवेलियन में थे।
कप्तान शाई होप के साथ मिलकर कार्टी ने 90 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने आमिर जंगू के साथ मिलकर 62 गेंदों में 60 रन जोड़े।
कार्टी ने 109 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 93.58 की रही।
आयरलैंड
आयरलैंड के खिलाफ ऐसे हैं कार्टी के आंकड़े
आयरलैंड के खिलाफ कार्टी इसी सीरीज में पहली बार खेले हैं। उन्होंने 2 मैच की 2 पारियों में 108 की उम्दा औसत के साथ 108 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। 6 मैच की 6 पारियों में इस खिलाड़ी ने 71 की औसत से 284 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
करियर
कार्टी के वनडे करियर पर एक नजर
कार्टी ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 33 मुकाबले खेले हैं। इसकी 30 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 1,108 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा है।
साल 2024 में इस खिलाड़ी ने 12 वनडे मुकाबले खेले थे और इसकी 11 पारियों में 62.22 की औसत से 560 रन बनाए थे।
ट्विटर पोस्ट
आउट होने के वापस जाते कार्टी
Keacy Carty soaking up the response to a sparkling 2nd ODI century against Ireland. #IREvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/FRCbgnDixc
— Windies Cricket (@windiescricket) May 23, 2025