
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज: कीसी कार्टी ने वनडे में लगातार दूसरा शतक जड़ा, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कीसी कार्टी ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है।
इस बल्लेबाज ने सीरीज के तीसरे वनडे में भी शतक (170) लगाया है।
यह उनके वनडे करियर का कुल तीसरा और मौजूदा सीरीज में लगातार दूसरा शतक है।
बता दें कि कार्टी ने दूसरे वनडे में 102 रन बनाए थे।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही कार्टी की पारी
डबलिन में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने जब 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब कार्टी क्रीज पर आए।
उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आयरिश गेंदबाजों के खिलाफ टिककर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 112 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 142 गेंदों में 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 170 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
ऐसा है कार्टी का वनडे करियर
कार्टी ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 34 मुकाबले खेले हैं। इसकी 31 पारियों में 1,200 से अधिक रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन हो गया है।
साल 2024 में इस खिलाड़ी ने 12 वनडे मुकाबले खेले थे और इसकी 11 पारियों में 62.22 की औसत से 560 रन बनाए थे।
सर्वोच्च पारी
कार्टी ने वेस्टइंडीज से बनाया छठा सर्वोच्च स्कोर
कार्टी अब वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में छठा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
बता दें कि कैरेबियाई टीम से सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (215 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2015) के नाम दर्ज है।
वहीं, इस सूची में कार्टी से आगे विवियन रिचर्ड्स (189 रन बनाम इंग्लैंड, 1984), विवियन रिचर्ड्स (181 रन बनाम श्रीलंका, 1987), जॉन कैम्पबेल (179 रन बनाम आयरलैंड, 2019) और एविन लुईस (176 रन बनाम इंग्लैंड, 2017) हैं।
जानकारी
वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा स्कोर
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्टी के शतक की बदौलत 385/7 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज से शाई होप ने भी 75 रन की पारी खेली।