Page Loader
आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड: कर्टिस कैंपर ने जमाया वनडे करियर का पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े 
कर्टिस कैंपर ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड: कर्टिस कैंपर ने जमाया वनडे करियर का पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 21, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर के 7वें मैच में बुधवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कर्टिस कैंपर ने शानदार शतक जमा दिया। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में कैंपर ने अपने वनडे का पहला शतक जमाया और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 99 गेंदों में पूरा किया। कैंपर ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए उसे मजबूती दी। आइए कैंपर की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही कैंपर की पारी और साझेदारी 

शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद कैंपर ने टीम को परेशानी से बाहर निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 111.11 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों में 120 रन बनाए। इस पार में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जमाए। कैंपर ने दूसरी पारी में डॉकरेल के साथ मिलकर 150 गेंदों में 136 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद 7वें विकेट के लिए उन्होंने डेलनी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

कैसा रहा है कैंपर का वनडे करियर? 

24 साल के कैंपर ने साल 2020 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। 26 पारियों में उन्होंने 32.60 की औसत और 77.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 652 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 120 रन का है जो इसी मैच में आया है। 4 अर्धशतकों के साथ वह अब तक वनडे करियर में 56 चौके और 8 छक्के जमा चुके हैं।

रिपोर्ट

आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को दिया 287 रनों का लक्ष्य 

आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (0) चलते बने। इसके बाद कप्तान एंड्यू बालबर्नी भी बिना खाता खोले आउट हो गए। हैरी टेक्टर (6) भी 17 के स्कोर पर आउट हो गए। 70 रन तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। निचले क्रम पर कैंपर ने डॉकरेल और डेलनी के साथ मिलकर टीम को संभालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

रिपोर्ट

ऐसी रही स्कॉटलैंड की गेंदबाजी 

स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए काफी प्रभावित किया। ब्रेंडन मैकमुलेन ने 5 विकेट लेते हुए अपना प्रभाव दिखाया। यह उनके वनडे करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी रही। उन्होंने 4.90 की इकॉनमी रेट से 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 5 विकेट लिए। यह उनका वनडे में पहला 5 विकेट हॉल भी है। इसके अलावा क्रिस सोले, मार्क वाट और क्रिस्टोफर मैक्रब्राइड ने 1-1 विकेट लिया।