Page Loader
आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 5 गेंदों में 5 विकेट लिए 
कर्टिस कैम्फर ने रचा इतिहास (तस्वीर: एक्स/@ICC)

आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 5 गेंदों में 5 विकेट लिए 

Jul 10, 2025
09:46 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंटर प्रोविंशियल टी-20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स की ओर से नॉर्दन वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए ये ऐतिहासिक कारनामा किया। उनकी उम्दा गेंदबाजी की मदद से मुंस्टर रेड्स की टीम ने मुकाबले में 100 रन से जीत दर्ज की। आइए उनके प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

प्रदर्शन 

ऐसी रही कैम्फर की गेंदबाजी 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कैम्फर ने अपने दूसरे और पारी के 12वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर क्रमशः जेरेड विल्सन और ग्राहम ह्यूम के विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर एंडी मैकब्राइन को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अगली 2 गेंदों पर भी सफलताएं हासिल की। कैम्फर ने अपने 2.3 ओवर में 16 रन देते हुए 5 विकेट लिए।

मुंस्टर रेड्स

कैम्फर ने बल्लेबाजी में भी किया कमाल 

मैच की बात करें तो मुंस्टर रेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। रेड्स की ओर से कैम्फर ने 24 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा पीटर मूर ने 16 गेंदों में 35 रन बनाए। जवाब में नॉर्दन वारियर्स की पारी 88 रन पर ही सिमट गई। वारियर्स की ओर से स्कॉट मैकबेथ ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।