टी-20 में दक्षिण अफ्रीका समेत इन बड़ी टीमों को भी हरा चुकी है आयरलैंड क्रिकेट टीम
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 10 रन से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया। आयरिश टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने प्रोटियाज टीम को पहली बार टी-20 में हराया है। इससे पहले भी आयरलैंड की टीम कुछ बड़ी टीमों को हरा चुकी हैं। आइए उन मैचों के बारे में जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस तरह से जीती आयरिश टीम
अबु धाबी में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने रॉस अडायर के शतक (100) की मदद से 195/6 का स्कोर बनाया। आयरिश टीम से पॉल स्टर्लिंग ने भी अर्धशतकीय पारी (52) खेली। जवाब में चुनौतीपर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम निर्धारित 20 ओवरों के बाद 185/9 का स्कोर ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका से रीजा हेंड्रिक्स (51) और मैथ्यू ब्रीट्जके (51) ने अर्धशतकीय पारी खेलीं।
इसी साल पाकिस्तान को भी हरा चुकी है आयरलैंड की टीम
इसी साल मई में आयरलैंड ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। डबलिन में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के अर्धशतक (57) की बदौलत 182/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में मेजबान टीम ने एंडी बालबर्नी के अर्धशतक की मदद से 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। इस जीत के बावजूद सीरीज में उन्हें 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड को शिकस्त दे चुकी है आयरिश टीम
टी-20 विश्व कप 2022 में आयरलैंड ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) की मदद से 5 रन से हराया था। मेलबर्न में हुए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के खलल के चलते इंग्लिश टीम को 14.3 ओवर में 111 रन का नया लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। बता दें कि इंग्लैंड ने टी-20 में अब तक आयरलैंड को नहीं हराया है।
वेस्टइंडीज को 3 बार टी-20 में हरा चुका है आयरलैंड
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2014 में सबीना पार्क में खेले गए टी-20 में 6 विकेट से हराया था। यह किसी भी बड़ी टीम के खिलाफ उनकी पहली जीत थी। इसके बाद 2020 में ग्रेनेडा में आयरलैंड ने कैरेबियाई टीम को 4 रन से हराया था। 2022 में आयरलैंड ने इस टीम के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। दिलचस्प रूप से वेस्टइंडीज ने भी 3 ही टी-20 में आयरलैंड को हराया है।
आयरलैंड ने खेले हैं कुल 170 टी-20 मैच
आयरलैंड ने अब तक कुल 170 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 72 में जीत मिली है और 90 मैच उन्होंने हारे हैं। इसके अलावा 1 मैच टाई और 7 मैच बेनतीजा रहे हैं।