ईरानी कप: सौराष्ट्र के पार्थ भुत ने चटकाए 7 विकेट, शेष भारत की दूसरी पारी सिमटी
इस समय खेले जा रहे ईरानी कप में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के स्पिनर पार्थ भुत ने शेष भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 7 विकेट (7/53) लिए। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पार्थ की उम्दा गेंदबाजी के चलते शेष भारत की टीम दूसरी पारी में महज 160 रन बनाकर ढेर हो गई। बता दें कि पार्थ ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे। आइए उनकी गेंदबाजी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही पार्थ की गेंदबाजी
पार्थ ने शेष भारत की दूसरी पारी में साई सुदर्शन (43) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने सरफराज खान (13) को बोल्ड करके अपनी दूसरी सफलता हासिल की। मैच के तीसरे दिन स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार नजर आ रही पिच पर पार्थ ने विपक्षी बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे। उन्होंने शम्स मुलानी (1), श्रीकर भरत (0), पुलकित नारंग (9) और विधाथ कावेरप्पा (1) को दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंचने दिया।
पार्थ के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
पार्थ ने रणजी ट्रॉफी 2019 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच से अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 12 मैचों की 20 पारियों में लगभग 35 की औसत के साथ 33 विकेट ले लिए हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का सिर्फ तीसरा 5 विकेट हॉल है। आज उन्होंने गेंदबाजी में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/53) किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पार्थ अब ईरानी कप (पूर्व में ईरानी ट्रॉफी) की एक पारी में कम से कम 7 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं। यह सौराष्ट्र के किसी भी गेंदबाज का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
शेष भारत ने सौराष्ट्र को दिया 255 रन का लक्ष्य
ईरानी कप में शेष भारत ने सौराष्ट्र को जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य दिया है। शेष भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। इसके जवाब में सौराष्ट्र की पारी लड़खड़ाई गई थी और 214 रन ही बना सकी थी। इसके बाद पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त हासिल करने वाली शेष भारत की दूसरी पारी 160 रन पर ही सिमट गई।