AFC एशियन कप 2019: ईरान ने किया धमाका, जानें तीसरे दिन के मैचों के परिणाम
क्या है खबर?
UAE में खेली जा रही AFC एशियन कप 2019 के तीसरे दिन ग्रुप C और D के मिलाकर कुल तीन मुकाबले खेले गए।
दिन के पहले मुकाबले में चीन ने पहली बार एशियन कप खेल रही किर्गिस्तान को 2-1 से हरा दिया।
कोरिया रिपब्लिक की मजबूत चुनौती के सामने एक और डेब्यू कर रही टीम फिलीपींस नहीं टिक पाई।
तीन बार की एशियन कप चैंपियन ईरान ने यमन को 5-0 की करारी मात दी।
चीन बनाम किर्गिस्तान
चीन ने की जीत के साथ शुरुआत
एशियन कप में तीसरे दिन के पहले मुकाबले में चीन ने पहली बार यह टूर्नामेंट खेल रही किर्गिस्तान को 2-1 से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति से तीन मिनट पहले अख्लिदीन इज्राइलोव के गोल ने किर्गिस्तान को मैच में बढ़त दिला दी थी।
लेकिन दूसरे हाफ के शुरुआती क्षणों में ही पावेल के आत्मघाती गोल ने स्कोर को 1-1 कर दिया।
78वें मिनट में यू डबाओ ने गोल दागते हुए चीन को जीत दिला दी।
कोरिया रिपब्लिक बनाम फिलीपींस
डेब्यू मुकाबले में ही हारी फिलीपींस
दिन के दूसरे मुकाबले में कोरिया रिपब्लिक के सामने डेब्यू कर रही फिलीपींस की टीम थी।
फिलीपींस ने कोरिया को काफी तगड़ी चुनौती दी। पहले हाफ की समाप्ति से पांच मिनट पहले फिलीपींस के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया।
कोरिया ने पहले हाफ में गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन स्कोर 0-0 रहा।
स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में आए ली चुंग योंग के पास पर ह्वांग उई जो ने गोल दागते हुए कोरिया को जीत दिला दी।
ईरान बनाम यमन
3 बार की चैंपियन ईरान ने किया धमाका
दिन के आखिरी मुकाबले में तीन बार की एशियन कप चैंपियन ईरान ने यमन को 5-0 की करारी हार दी।
मुकाबले के पहले 30 मिनट में ही ईरान ने तीन गोल दाग दिए थे जिससे यमन के लिए वापसी के रास्ते लगभग बंद हो गए।
मेहदी तरेमी ने पहले हाफ में 13 मिनट के भीतर दो गोल दागे और ईरान को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
दूसरे हाफ में भी ईरान ने दो गोल दागे और एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की।
अंक तालिका
अंक तालिका पर एक नजर
ग्रुप A में थाईलैंड को 4-1 से हराने वाली भारतीय टीम पहले स्थान पर है तो वहीं ग्रुप B में जॉर्डन ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है।
जीत के साथ शुरुआत करने वाली चीन ग्रुप C में पहले स्थान पर काबिज है।
एकतरफा मुकाबले में यमन को 5-0 से पीटने वाली ईरान ग्रुप D में पहले स्थान पर है।
आज शाम को ग्रुप D और रात में ग्रुप E के मुकाबले खेले जाने हैं।
जानकारी
कहां देख सकते हैं एशियन कप?
AFC एशियन कप के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:30 तक के अंदर शुरु होते हैं।