
IPL: सबसे ज्यादा फाइनल मैचों की मेजबानी कर चुके हैं ये मैदान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (20 मई) को ये आधिकारिक ऐलान किया है।
यह तीसरा मौका होने जा रहा है, जब दर्शकों के लिहाज से विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में IPL का फाइनल होगा।
इस बीच सबसे ज्यादा IPL के फाइनल की मेजबानी करने वाले मैदानों के बारे में जानते हैं।
#1
एमए चिदंबरम स्टेडियम (2011, 2012, 2024)
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम 2011, 2012 और 2024 में फाइनल की मेजबानी कर चुका है।
IPL 2011 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 58 रन से हराया था।
IPL 2012 के फाइनल में CSK को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2024 के खिताबी मुकाबले में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था।
#2
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (2022, 2023, 2025)*
यह तीसरा मौका होने जा रहा है, जब अहमदाबाद में फाइनल होगा।
इससे पहले 2 IPL फाइनल मुकाबले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा चुके हैं।
2023 के संस्करण का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में हुआ था, तब CSK ने जीत हासिल की थी।
इससे पहले 2022 के संस्करण का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें GT ने RR को 7 विकेट से हराया था।
#3
इन मैदानों पर खेले गए हैं 2-2 फाइनल
अहमदाबाद के अलावा कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (2013, 2015), बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (2014, 2016), हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (2017, 2019), दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (2020, 2021), और मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (2008, 2010) में भी 2-2 फाइनल खेले जा चुके हैं।
इनके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (2018) और दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्टेडियम (2009) में भी 1-1 फाइनल मैच खेला जा चुका है।