Page Loader
IPL 2021, RR बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, RR बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2021
05:46 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) बीच मुंबई में खेला जाएगा। राजस्थान पिछले सीजन अंतिम स्थान पर रही थी तो वहीं पंजाब भी प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी दोनों ही टीमें इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेंगी। जानें सोमवार को होने वाले मुकाबले का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।

राजस्थान

ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

नए कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान युवा यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकती है। बटलर का एक छोर पर रहना लगभग तय है। टीम में पहली बार शामिल हुए शिवम दुबे और क्रिस मॉरिस को भी पहले मैच से ही मौका दिया जा सकता है। टीम में अधिक से अधिक ऑलराउंडर्स की मौजूदगी देखने को मिल सकती है। संभावित एकादश: बटलर (विकेटकीपर), जायसवाल, सैमसन (कप्तान), स्टोक्स, पराग, दुबे, तेवतिया, मॉरिस, गोपाल, त्यागी, टाई।

पंजाब किंग्स

इस टीम के साथ उतर सकती है पंजाब

पंजाब किंग्स की तरफ से पहले ही संकेत मिल चुके हैं कि कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ही ओपनिंग करने वाले हैं। ऐसे में टीम को क्रिस गेल और डेविड मलान में से किसी को एक चुनना होगा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों रिली मेरिडिथ और झाई रिचर्डसन में से भी किसी एक को ही मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: अग्रवाल, राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मलान, पूरन, हूडा, खान, बिश्नोई, शमी, जॉर्डन, रिचर्डसन और अश्विन।

अपडेट

दोनों टीमों का अपेडट

पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ी फिलहाल टीम के साथ जुड़े हैं और सभी ने अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। राजस्थान की बात करें तो डेविड मिलर अभी भी क्वारंटाइन में हैं। मिलर 05 अप्रैल को भारत के लिए निकले थे और वह सोमवार को क्वारंटाइन पूरा कर लेंगे। हालांकि, वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जोफ्रा आर्चर चोट के कारण पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: संजू सैमसन, लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, डेविड मलान और रियान पराग। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (उप-कप्तान) और क्रिस मॉरिस। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, झाई रिचर्डसन और रवि बिश्नोई। RR और PBKS के बीच होने वाला मैच 12 अप्रैल (सोमवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।