
IPL: PBKS के इन कप्तानों ने एक सीजन में 500+ रन बनाए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
इस सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS ने लीग स्टेज में अपने 14 में से 9 मैच जीते और 4 में शिकस्त झेली। इस बीच उनका 1 मैच बेनतीजा रहा।
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
इस बीच IPL के एक सीजन में 500+ रन बनाने वाले PBKS के कप्तानों के बारे में जानते हैं।
#1
श्रेयस अय्यर (2025)
अय्यर ने लीग स्टेज तक 14 मैचों में 51.4 की उम्दा औसत और 171.90 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक भी अपने नाम किए। इस सीजन में लीग स्टेज में उनके अलावा PBKS का कोई भी बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
उन्होंने SRH के खिलाफ मैच में 36 गेंदों पर 82 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी उस पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए थे।
#2
केएल राहुल (2020)
केएल राहुल ने IPL 2020 में PBKS (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की अगुआई करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए थे। उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया था।
राहुल का सर्वोच्च IPL स्कोर भी उसी साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ (132* रन) आया था।
उन्होंने उस सीजन में ऑरेंज कैप हासिल की थी।
#3
केएल राहुल (2021)
राहुल IPL 2021 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। उन्होंने PBKS का नेतृत्व करते हुए 14 मैचों में 62.60 की औसत और 138.80 की स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए थे।
उस सीजन में उन्होंने 98* रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 6 अर्धशतक लगाए थे।
राहुल ने 2021 के बाद PBKS का साथ छोड़ दिया था। उनका PBKS के लिए प्रदर्शन शानदार रहा था।