IPL में CSK, MI और RCB हैं सबसे मजबूत फैन बेस वाली टीमें
मीडिया कंसल्टिंग फर्म ओमेक्स मीडिया (Ormax Media) ने 'IPL फ्रेंचाइची फैंस' पर अध्ययन किया है। इसके अनुसार इस सीजन में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे मजबूत फैन बेस वाली टीम बनी। यह स्टडी देश के 23 राज्यों में 3,200 शहरी लोगों के बीच किए गए एक शोध पर आधारित है। वहीं IPL 2020 के आठ सप्ताह के दौरान इसका डेटा एकत्र किया गया था। आइए जानते हैं इस स्टडी में क्या नतीजे देखने को मिले।
IPL के सभी टीमों के कुल फैन 8.6 करोड़ रहे
स्टडी के अनुसार IPL के सभी टीमों के कुल फैन 86 मिलियन (8.6 करोड़) रहे। किसी टीम के फैन होने का मतलब यह है कि जिसकी कोई पसंदीदा टीम हो और वह उससे भावनात्मक रूप से जुड़ा हो और टीम के सभी मैच शुरू से अंत तक देखता हो। इसके अलावा कोई भी शख्स जो अपनी टीम और उसके खिलाड़ियों के बारे में ऑनलाइन या ऑफलाइन चर्चा करता हो, फैन की लिस्ट में आता है।
CSK, MI और RCB सबसे मजबूत फैन बेस वाली टीमें
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा फैन बेस (2.68 करोड़) वाली टीम रही। इसके बाद इस बार की विजेता मुंबई इंडियंस रही, जिसके 2.48 करोड़ फैन दर्ज किए गए। वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 1.33 करोड़ फैन रहे। कुल फैन का 75 प्रतिशत इन तीन टीमों में रहे जबकि बची हुई पांच टीमों के हिस्से में 25 प्रतिशत फैन दर्ज किए गए।
पुरुषों की तुलना में कम रही महिला फैन
सभी टीमों के कुल फैन बेस में से 5.5 करोड़ पुरुष हैं, जबकि 3.1 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं CSK और RCB के पास सबसे अधिक लिंग-संतुलित फैन बेस रहे, जिसमें दोनों ही टीमों में महिला फैन 40 प्रतिशत हैं। यह काफी हद तक धोनी और कोहली की लोकप्रियता के कारण रहा। इस बीच अगर पुरुष फैन बेस की बात करें तो MI ने CSK को मामूली अंतर से पीछे छोड़ा ।
फैन बेस पर निर्भर करती है लीग की सफलता- शैलेश कपूर
ओमेक्स मीडिया के संस्थापक शैलेश कपूर ने फैन बेस के बारे में बताया, "दर्शकों के अलावा, एक स्पोर्ट्स लीग की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि इसमें खेलने वाली टीमों ने कुछ सालों में कितना फैन बेस तैयार किया है। एक मजबूत फैन बेस अंततः टीम के लिए लाभकारी होता है।" ऐसे में लोकप्रिय टीम के पास, स्पोंसर्स, टिकट बिक्री और अन्य तरीकों से पैसे कमाने के ज्यादा अवसर होते हैं।
इन तीनों टीमों का IPL में ऐसा रहा प्रदर्शन
कोरोना के कारण UAE में बिना दर्शकों के IPL का आयोजन किया गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब पर कब्जा किया। कोहली की अगुवाई में RCB ने प्लेऑफ में तो जगह बनाई, लेकिन एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ सके। वहीं CSK ने निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद सातवें स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 12 अंक हासिल किए थे।